लोहरदगा - कैरो: प्रखंड मुख्यालय में चैत्र नवरात्र के अवसर पर कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कैरो दुर्गाबाड़ी से सैकड़ो महिला ,पुरुष एवं बच्चे कलश यात्रा लिए पश्चिम दिशा स्थित नंदनी नदी जयकारों के साथ पहुंची. पुरोहित कौशलकान्त त्रिपाठी के द्वारा विधिवत पूजन के पश्चात अपने- अपने कलश में जल भर कर पुनः दुर्गाबाड़ी पहुँचे। कलश स्थापना के साथ रामनवमी सह भरत मिलाप सोभा यात्रा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। लागतार नव दिनों तक नवपरायण पाठ किया जाएगा जिसका श्रवण रामभक्त करेंगे. वंही नवमी व दशमी को मेला सह भरत मिलाप शोभा यात्रा को सफल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर समिति अपने अपने कार्य का निर्वाहन करेंगे ।
No comments
Post a Comment