Subscribe Us

Breaking News

स्थानीय लोगों को रोजगार दे हिंडाल्को

 

लोहरदगा : लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन ने हिंडाल्को कंपनी को ज्ञापन सौंपते हुए यह कहा कि हेसल अनलोडिंग स्टेशन से शिफ्टिंग का कार्य आप अपनी मनमानी के अनुसार करना चाह रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है, आपको पूर्व में भी दो बार एसोसिएशन ने लिखित एवं बैठक के दौरान भी कहा था कि हेसल से शिफ्टिंग का कार्य करने से पूर्व गाड़ियों का भाड़ा एसोसिएशन से तय कर लिया जाए एवं बाहर की एवं बड़ी गाड़ियां का परिचालन एसोसिएशन नहीं चाहती है, छह चक्का ट्रक से ही परिचालन किया जाएगा, उसके बावजूद कंपनी के द्वारा एक साजिश के तहत तीन दिनों पूर्व लोहरदगा से बाहर की बड़ी गाड़ी को जबरदस्ती लोडिंग करने का प्रयास किया गया और ग्रामीणों के विरोध के बाद उसे वापस किया गया. इस संदर्भ में एसोसिएशन के संरक्षक एवं माननीय सांसद धीरज प्रसाद साहू जी से भी  एसोसिएशन ने बात की है, माननीय संरक्षक महोदय ने कहा कि हम चाहते हैं कि हिंडाल्को यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार दे एवं छोटी गाड़ी गाड़ियों से ही शिफ्टिंग का कार्य किया जाए. एसोसिएशन ने यह भी कहा कि कंपनी एक साजिश के तहत यहां बड़ी गाड़ियां लाकर एवँ बाहर की गाड़ियां लाकर बाहरी लोगों को रोजगार देना चाहती है और यहां के बेरोजगारों को और बेरोजगार करते हुए केवल धूल फकवाने का काम करना चाहती है, जिसका एसोसिएशन पुरजोर विरोध करेगा. कंपनी अगर इसके बाद भी बिना भाड़ा तय किए हुए बाहरी गाड़ियों का परिचालन करेगी तो एसोसिएशन हेसल साइडिंग को अनिश्चितकालीन जाम करेगी एवं बंद कर देगा, जिसकी सारी जवाबदेही हिंडाल्को प्रबंधन की होगी. मौके पर लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अभय सिंह, सहसचिव रहमत अंसारी,मोहम्मद बबलू , बरज सिंह, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, शशिकांत दास, सुनील भगत सहित अन्य लोग शामिल थे.

No comments