भंडरा: लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन रेस है। पुलिस लगातार अवैध शराब को लेकर छापामारी अभियान चला रही है । भंडरा बाजार टांड में अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने छापामारी की और कई क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया। पुलिस की धमाचौकड़ी देख उक्त गोरखधंधे में शामिल लोग भागने में सफल रहे। भंडरा पुलिस ने भंडरा बाजार टांड निवासी शिवा राम की पत्नी कांता देवी घर छापेमारी कर जावा महुवा को नष्ट किया साथ ही कांता देवी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के मामला दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुट गई है । छापामारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह कर रहे थे। उनके साथ स्थानीय चौकीदार तथा पुलिस बल के जवान थे। पुलिस की उक्त कार्रवाई से अवैध शराब चुलाई करनेवालों तथा बेचनेवालों में हड़कंप देखा जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब ठीकानों पर सख्ती जारी रहेगी। इस धंधे में शामिल लोगों व शराबियो को हवालात की भी हवा खानी पड़ेगी।
No comments
Post a Comment