Subscribe Us

Breaking News

बी एस काॅलेज लोहरदगा में मनाई गई सरहुल पूर्व दिवस

 

लोहरदगा : बी एस काॅलेज लोहरदगा के मल्टीपरपस हाॅल में सरहुल पूर्व दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में काॅलेज के छात्र छात्राओं सहित कस्तूरबा बालिका छात्रावास के छात्राओं एवं बीएस कॉलेज बालक छात्रावासियों ने एक से एक बढ़कर सरहुल नृत्य किया. गीतों में खद्दी तोकना, बरोया, बरोया लुझरी एवं जेठ जतरा से संबंधित गीत एवं नृत्य पेश किया गया.  कार्यक्रम को बीएस कॉलेज के कुंडुख एवं नागपुरी विभाग के प्रो सरिता कच्छप, प्रो ब्लासियस पन्ना, प्रो रेखा कुमारी, प्रो बुटन महली , लाल अजय नाथ शाहदेव की अगवाई में संपन्न हुआ. मौके पर  प्राचार्य एस के पी गुप्ता, डा शशि कुमार गुप्ता, प्रो नइम खान, प्रो सुरेश सर प्रो आनंद मांझी,प्रो रौशन मिंज, प्रो अंबिका मैम, प्रो अर्जुन लकड़ा, डा अजय नाथ शाहदेव, डा बुटन महली,प्रो सत्यनारायण उरांव सहित जिला परिषद सामिल उरांव , देवेंद्र तिर्की, प्रो रामकुमार तिर्की , मिटकू उरांव प्रो सरिता कच्छप,प्रो मनीष मिश्रा, प्रो नीखिल कुमार पाठक, प्रो सतीश उरांव, प्रो अनिकेत सर प्रो ब्लासियुस पन्ना, प्रो सरिता कच्छप,प्रो रेखा कुमारी, प्रो अंजन, प्रो राकेश कुमार, उपस्थित थे.

No comments