Subscribe Us

Breaking News

लोहरदगा में युवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सैलून में घुसकर अपराधी ने मारी गोली

लोहरदगा : सोमवार सुबह लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू में युवा व्यवसायी की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोहरदगा-भंडरा एनएच-143 में सेरेंगहातू स्थित एक सैलून में अपराधी ने घुसकर व्यवसायी नरेश साहू उर्फ शिबू साहू की गोली मारकर हत्या कर दी। नरेश साहू सैलून में बैठे थे तभी एक अपराधी अचानकर सैलून में घुसा और कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गया। उस समय सैलून में केवल नाई ही था और आस पास के लोगों को गोली की आवाज सुनाई नहीं दी, क्योकि फायरिंग की आवाज बहुत ही धीमी थी। माना जा रहा है कि फायरिंग करने वाला अपराधी पेशेवर था इसलिए वो शातिर तरीके से सैलून में घुसा और गोली मारकर सैलून के बाहर खड़े दो अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आस पास में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस वेदांत शंकर पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद फारेंसिंक टीम को सूचना दी गई और मौके से साक्ष्य को जमा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले की जानकारी जिले के एसपी हारिस बिन जमां को भी दे दी गई है वो मामले के अपडेट पर नजर बनाये हुए है।


No comments