लोहरदगा: सुभाष चंद्र चौक लोहरदगा में विहिप सदस्यों द्वारा स्व नरेश कुमार साहू उर्फ शिबू साहू की प्रतिमा (फ़ोटो) में लोहरदगा ज़िला विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर जिला के प्रबुद्धगणों के साथ साथ विहिप एवं बजरंग दल के सभी सदस्य उपस्थित होकर पुष्प अर्पित करते हुवे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ! शिबू साहू की निर्मम हत्या हुई थी जिसमें हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। परंतु शहीद नरेश साहू के हत्यारों का पुलिस के द्वारा अब तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सभी में आक्रोश देखा जा रहा है. पूर्व में भी लोहरदगा जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से गिरफ्तारी की मांग विश्व हिंदू परिषद के द्वारा की गई थी परंतु आज तक अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में भय का वातावरण है. मौके पर विहिप जिला अध्यक्ष राम लखन प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, जिला मंत्री सतीश पाण्डे, जिला सह मंत्री रंजीत कुमार साहू, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख चंदन गोयल , बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार,नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो, प्रान्त प्रावर्तन प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य लाल ओंकार नाथ साहदेव, जिला कोषाध्यक्ष सोहन साहू,जिला प्रचारक दीपक जी, नगर संयोजक आकाश पंकज ,काली साहू, चंदन गोप, संतोष रजक, राहुल रजक, आर्यन साहू,अमित कुमार, चंदन साहू, अनुभव कास्यकर, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष विपुल तमेड़ा, जीप सदस्य संदीप कुमार , केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के संरक्षक कवलजीत सिंह, अजय पंकज, अभय महतो, सरोज वर्मा, मदन उरांव, संजय पांडे, प्रतुष साहू, शम्भू शर्मा, राजीव रंजन, सचिन कुमार (बुलु), किशोर साहू , मनोज साहू , जागेश्वर साहू, विकास साहू, नंदू साहू, गुंजन गोयल, योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, जयश्रीराम समिति के अजय सोनी, श्री श्री दुर्गा बाड़ी के सचिव तापस राय(बबई) चंदन कुमार साहू ,सुमन कुमार ,के साथ सैकड़ों हिंदू संगठन के लोग उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment