Subscribe Us

Breaking News

ऐतिहासिक भौरों डोल जतरा सम्पन्

 

भंडरा । प्रखंड अंतर्गत भौरों पंचायत के भौरों चांदनी चौक डोल जतरा टाड में ऐतिहासिक डोल जतरा का आयोजन किया गया । डोल जतरा की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई । इसके उपरांत ऐतिहासिक डोल जतरा में स्थानीय डोल जतरा समिति द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया कुलदीप उरांव ,समाजसेवी व रिटायर शिक्षक शंकर साहू ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व मुखिया कुलदीप उरांव ने कहा की ऐतिहासिक जतरा हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है हमे हमारी पुरानी कला सांस्कृतिक को सयोजे रखना हम सभी का कर्तव्य है । इधर सांस्कृतिक कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप रांची के कलाकार महावीर साहू,निशा कुमारी,संतोष लोहरा,पंकज आदि दर्जनों कलाकारों ने कई तरह की गीत नृत्य से लोगो का रात भर भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेश साहू, संतोष साहू, ब्रिंची कुमार,भोला साहू,सुमन साहू सहित स्थानीय युवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments