लोहरदगा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी लोहरदगा विधानसभा के अंतर्गत ललित नारायण स्टेडियम, बरवाटोली लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया. सांसद सुदर्शन भगत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव, प्रदेश महामंत्री लोहरदगा लोकसभा प्रभारी मनोज सिंह, लोहरदगा विधानसभा प्रभारी ,पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व विधायक सधनु भगत,रमेश उरांव, शिव शंकर उरांव, श्री चंद प्रजापति,सुनीता सिंह, मनोज मिश्रा गुमला प्रभारी, एडवर्ड सोरेन, ओमप्रकाश सिंह, बिंदेश्वर उरांव, ब्रजबिहारी प्रसाद आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो व्यक्ति जेल में है बेल में है मोदी जी के संकल्प को पूरा करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं । हम चौदह में से चौदह सीटे जीतेगें। मोदी जी सभी एक सौ चालीस करोड़ लोगों की चिंता करते हैं। परंतु कुछ लोग केवल अपनी चिंता करते हैं। मोदी जी ने इलाज की व्यवस्था की, पांच लाख तक पूरा इलाज करा सकते है। मोदीजी गरीबों की राशन, जल, शौचालय, घर, सहित कई अन्य व्यवस्थाओं को बहाल किया है। जो व्यक्ति देश की तरक्की और विकास का बात करता हों जिसका एक ही लक्ष्य हमारे देश को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाना है. अब तीसरे स्थान पर आर्थिक रूप से हमारा देश मजबूत होगा। हमारा देश विज्ञान, मोबाइल,स्वास्थ्य सुरक्षा यंत्र सहित अनेक क्षेत्रों में केवल आयात करते थे परतुं आज हम निर्यात कर रहे हैं. कोरोनाकाल सबसे बड़ा उदाहरण है हमारा देश एक नहीं दो दो वैक्सीन बनाया, चंद्रयान का सफल लैंडिंग हुए जहां विकसित देश भी नहीं पहुंच पाए । यह मोदी जी के सबका साथ,सबका विकास ,सबका विश्वास और प्रयास मूल मंत्र का परिणाम है। वहीं आज विपक्ष के लोग झारखंड की बात करते हैं पर वह झारखंड बेचने के जुर्म में जेल में बंद हैं। कांग्रेस ने सत्तर वर्ष तक राज किया परंतु गांव के लोग को झांकते भी नहीं थे।बिजली केवल शहरों के लिए सिमित कर दिया था, लोग लालटेन ,ढिबरी के उपयोग करते थे। पर मोदी के राज्य में ढिबरी गायब अब हर घर बिजली हैं । मोबाइल, एसी फ्रीज कूलर सभी उपभोग कर रहे है। देश का विकास का कार्य जो मोदी जी ने किया उसके बदौलत दिल्ली हो या लोहरदगा सभी जगह लगभग सुविधाएं समान हो रही हैं। पर कुछ भ्रमित कर रहे है हेमंत को फसवा दिया परंतु वह अपने कर्मों का फल है ये नहीं बता रहे हैं। देश का कोई ऐसा मुख्यमंत्री जो अपने नाम से खदान लिया, परिवार के नाम उद्योग के लिए जमीन लिया। परीक्षा पूरी हो नहीं रही पेपर लिक हो रहा। इकनॉलेजमेंट नहीं रहे ताकि सच्चाई पता लग जाएगी। आज मोदी जी के राज में बावा भीमराव अंबेडकर उनके जन्मस्थली उनके विरासत को सजाया। वही कांग्रेस उनके अस्तित्व खत्म करने की कोशिश जरूर की थी। आज हमारे साथ रहे सुदर्शन भगत, सधनु भगत भी मंत्री रहे कितने आदिवासियों को जमीन लूटा परंतु आदिवासियों का जमीन लूटने का प्रचार दूष्प्रचार कर रहे जो खुद लूटेरे है, जिन्होंने बालू तक को भी नहीं छोड़ा. लोग अपने सरकारी आवास बनाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं योजनाएं सही समय से पूर्ण नहीं हो रही है योजनाओं को अधर में रखा है. वही वैसे लोगों का बोलबाला है उनकी गाड़ियां छूट जा रही है जो हरे-हरे पत्ते दिखाते हैं। विपक्ष भाजपा को इसाई मुसलमान का विरोधी बताते हैं परंतु उन्हें यह नहीं पता मोदी जी और भाजपा सबके विकास के लिए योजना बनाते हैं, सभी को लाभ भी मिल रहा है। आज नार्थ ईस्ट में अल्पसंख्यक भाई बहनों की संख्या है, वहां भाजपा की सरकार है, मोदी जी का सत्कार भव्य होता है। आज मोदी जी को कई विदेशी ताकतों द्वारा रोकने की कोशिश की जा रही. ऐसे में हम सभी कमल पर बटन दबाकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाए समीर जी को लोहरदगा लोकसभा से जीताकर हम अपने संकल्प को पूरा करें. सुदर्शन भगत ने कहा कि समीर उराँव ने हमारे छोटे भाई हैं।जिस प्रकार से हमें आपलोगों ने तीन तीन बार आशीर्वाद दिया है और मोदी जी के हाथ को मजबूत किया। उसी प्रकार से इसबार भी दोगुनी ऊर्जा के साथ सगठन को मजबूत करते हुए एक बड़ी अंतर से विजय दिलाएंगे जिसमें हमारे लक्ष्य पूरे होगें। समीर उरांव जी इसी क्षेत्र में पहले बड़े हैं वह क्षेत्र को भी जानते हैं उन्होंने कई जिम्मेवारियों का निर्वाह किया है। हमारा लक्ष्य मोदी जी के विकास से कार्यों को दोगुनी गति से आगे बढ़ाने की होनी चाहिए। मोदी जी के नेतृत्व में लगातार कई प्रकार की बड़ी-बड़ी योजनाएं सीधे आम गरीब जनता को लाभान्वित किया है कई ऐसी योजनाएं जो विशेष कर जनजाति समूह को मजबूती प्रदान करता है वह चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या जंगल में उत्पादित होने वाले वस्तुओं को मिल रही पहचान। पूर्व विधायक सधनु भगत ने कहा कि आज पूरा विश्व मोदी जी को एक महान अवतरित पुरुष के रूप में स्वीकार कर रहा है वहीं कांग्रेस अपनी धर्मनिरपेक्षता का प्रमाण पत्र लेकर घूम रही है परंतु जब अयोध्या में हमारे राम लल्ला को उन्हें स्थापित किया जा रहा था । तब कांग्रेस के लोगों की धर्मनिरपेक्षता कहां चली गई थी वह आज तक इसका जवाब क्यों नहीं दे पाते की क्या कारण था कि वह पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव क्षण में शामिल नहीं हुए। संगठन के द्वारा 400 का लक्ष्य को हमें चुनौती पूर्ण इसलिए लेना चाहिए क्योंकि लोगों के द्वारा बहुत सारी भारत सरकार की योजनाओं को लेकर तरह-तरह की भ्रामक बातों को आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के बीच में पड़ोसी जा रही है इसका एक स्पष्ट उदाहरण का सी ए ए को लेकर जिस प्रकार से नागरिकता छीनने की बात कही जा रही है। वह पूर्ण रूप से गलत है भारतवर्ष सदैव से शरणार्थियों को शरण में देने का कार्य किया है। सी ए ए कानून वैसे लोगों को सुरक्षा एवं संरक्षण देगी जो हमारे भारतवर्ष की परंपरा को मानते हैं और हमारे पड़ोसी देशों में वह एक लंबे समय से प्रताड़ित हो रहे हैं पीड़ित हैं। वहीं विपक्ष कांग्रेस की नीतियां रही हैं कि बांग्लादेशी आओ और हम उन्हें राशन कार्ड आधार कार्ड सहित ढेर सारी सुविधाएं से युक्त कर कर केवल अपना वोट बैंक के रूप में उपयोग करें। कार्यक्रम के दौरान आज बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने पुन्न घर वापसी की। पार्टी ज्वाइन करने वालों में नंदकिशोर साहू अरविंद पाठक, अजय साहू ,विजय साहू ,पवन साहू ,रितेश साहू ,बबलू साहू ,संतु साहू राजू साहू, नीरज गुप्ता ,माजिद कयूम सुनील महतो ,नरेश कुमार साहू ,लखन साहू ,रामविलास साहू ,जनक प्रजापति. कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद जिला महामंत्री बाल कृष्णा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष अमरेश भारती ने की। वहीं विधानसभा के कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजक, लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मण्डल के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य, मण्डल मंच मोर्चे के अध्यक्ष महामंत्री एवं पदाधिकारी के अलावे मण्डल के सभी बूथ के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
No comments
Post a Comment