Subscribe Us

Breaking News

तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का हुआ शुभारम्भ



लोहरदगा-कुडू: प्रखण्ड के होटवार गांव में तीन दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पर शुक्रवार को शंख नदी से जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शंख नदी से जल उठाते हुए श्रद्धालु पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए  मंदिर परिसर पहुंचे जहाँ आचार्य रमेश देव पौराणिक, पंडित पवन मिश्रा, उमेश मिश्रा, अनूप देव पौराणिक, दिनेश देव पौराणिक द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। वहीं शाम से अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जल यात्रा में यजमान  अजीत सिंह,आनंद सिंह, बिंदेश्वर सिंह सपत्नीक ,प्रकाश साहू, भूषण साहू, मनोज साहू, यदुनंदन तिवारी, मुकेश साहू, मनोहर साहू, पवन साहू, बंसी साहू,अवधेश यादव,मुकेश यादव ,संजय उरांव,खुदी भगत,दुर्गा लोहरा, चंदर पाहन,अभय भगत,चुनी भगत,परमेश्वर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

No comments