Subscribe Us

Breaking News

खुटगढ़ा के समीप पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,जांच में जुटी सेन्हा पुलिस

 

 

लोहरदगा/सेन्हा: प्रखंड स्थित बुटी सीमावर्ती क्षेत्र के खुटगढ़ा में खेत के समीप पेड़ से युवक का मिला. गांव में छाया मातम सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कारवाई में जुटी। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी पंचायत स्थित खुट गढ़ा के समीप पेड़ से शव लटका देख ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गया। मृतक की पहचान छोटका बुटी टोली निवासी करमा उराँव के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण उराँव के रूप में किया गया। मृतक के पिता व परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह नाश्ता कर घर से कटहल तोड़ने की बात बोल कर निकला था। साथ ही बताया कि रात में मानसिक स्थिति बिगड़ने के कारण काफी रात तक शोर गुल कर रहा था। बताते हुए करमा उराँव ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व से ही मानसिक स्थिति ठीक नही था जिसका इलाज चल रहा था। ठीक होने के बाद प्रदेश कमा कर लौटा था।  अचानक बीते रात तबियत खराब हो गया। मंगलवार सुबह खेत में जा कर चाइना बिजली तार से फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर ए एस आई अलबिना लकड़ा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिए. इस संदर्भ में ए एस आई अलबिना लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया फांसी लगाने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी बिंदु पर जांच किया जा रहा है।

No comments