भंडरा । भंडरा प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में संचालित विकास योजनाओं को गति देते हुए पूरा करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि भंडरा प्रखंड में संचालित अबुआ आवास, बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप को अविलंब पूरा करें। उन्होंने कहा कि भंडरा प्रखंड में स्वीकृत सभी अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के खाता में राशि स्थांतरित कर दिया गया है। इसके बाद भी प्रखंड में कई ऐसे लाभुक है। जो अबतक अबुआ आवास योजना का काम भी शुरु नहीं किया है, जिसे अविलंब कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव काम के साथ-साथ विकास योजनाओं को भी समय से पूरा करना है। विकास योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह से लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत लोगों को काम मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मौके पर महिपाल उरांव, आलोक भगत, मोफिद अंसारी सहित कर्मी मौजूद थे।
No comments
Post a Comment