Subscribe Us

Breaking News

जय श्रीराम समिति की बैठक में कमिटी विस्तार एवं नववर्ष पर विशेष चर्चा

 


लोहरदगा :  जय श्रीराम समिति की बैठक नगर क्षेत्र के वार्ड 18 के अंतर्गत हटिया मोहल्ला दुर्गा मंदिर प्रांगण में जय श्रीराम समिति की बैठक नगर अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में की गई l आयोजित बैठक में कमिटी विस्तार एवं नववर्ष को लेकर मुख्य चर्चा रही l बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष - विजय महतो उर्फ विक्की कार्यकारी अध्यक्ष - सतीश वर्मा महामंत्री - गौरव हैहयवंशी कोषाध्याय - देवजीत कसेरा संगठन मंत्री - शुभम सोनी,अमित साहू उपाध्यक्ष - अभिषेक वर्मा,सोनू मुंडा मीडिया प्रभारी - युवराज साहू को बनाया गया l संरक्षक दुर्गा प्रसाद सोनी ने कहा समय की मांग और लोगों का विश्वास की गारंटी है जय श्रीराम समिति, 18 वर्षों से लोगों के बीच में रह कर निस्वार्थ भाव से अपने कार्यों को बखूबी निभाते हुए देखे जाते है समिति के किए हुए कार्य मानवता की मिसाल पेस करती है आगे कहा की समिति के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष पर शोभा यात्रा निकालने की वर्षों से परंपरा रही है और यह शोभा यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण होती है भगवा में डूबे लोग गाजे बाजे की झंकार और जय श्रीराम घोष के नारो से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण से गुंजमय रहती है l नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा इस बार आने वाला नववर्ष को लेकर जोर-जोर से तैयारी की जा रही है मैं सभी से अपील करना चाहता हूं की जिस तरह पश्चिमी सभ्यता को लेकर लोग उत्सुकता दिखलाते हैं उसी तरहा नववर्ष विक्रम संवत के उपलक्ष पर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने परिवार बच्चों के साथ नया साल मनाए l आगे कहा कि नववर्ष के उपलक्ष पर शोभा यात्रा के पश्चात भक्ति जागरण एवं भव्य भंडारा का आयोजन ललित नारायण स्टेडियम में होगी. मौके पर जिला संरक्षण दुर्गा प्रसाद सोनी,राजेश महतो,अजय सोनी,जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो,प्रदीप साहू, अनिल उरांव,विक्की कसेरा, सुनील अग्रवाल,विनोद प्रसाद, मोहित वर्मा, अंकित कुमार साहू, शौर्य कुमार,सोनू कुमार,अभिषेक वर्मा,निखिल राज कमलेश कुमार कसेरा शशि कुमार, अमित साहू,राजू सोनी,सौरभ कुमार, रामनाथ प्रसाद, प्रमोद अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे l

No comments