Subscribe Us

Breaking News

मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करने की नाकाम कोशिश: फिरोज़ राही पूर्व सेक्रेटरी अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा

 

लोहरदगा: अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सेक्रेटरी फिरोज़ राही ने कहा कि 4 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले झारखंड राज्य में 18% लगभग 80 लाख मुस्लिम मतदाता है उसके हिसाब से लोकसभा चुनाव में काम से कम दो सीट के हकदार है मगर अफसोस इंडिया गठबंधन जो खुद को सेकुलर पार्टी का राग अलापती है पूरे झारखंड में मुस्लिम सियासत दां को लोकसभा सीट से दरकिनार कर दिया है. इससे यह साबित होता है कि मुसलमान को सिर्फ और सिर्फ अब तक वोट बैंक ही समझ गया है और जब कभी भी चुनाव होते हैं तो मुसलमानों को इस्तेमाल किया जाता रहा है! अब जबकि झारखंड में राजनीतिक पृष्ठभूमि पर मुसलमान लीडरशिप की सियासत को खत्म करने की नाकाम कोशिश की जा रही है जिसको झारखंड के 18 पर्सेंट मुस्लिम वोटरों को संजिदगी के साथ देखने और समझने की आवश्यकता है. लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी 18 परसेंट झारखंडी मुसलमान के कितने नेताओं को टिकट दी जाएगी यह सोचनीय है. झारखंड के मुसलमानों को आजादी के 75 सालों के बाद अब बिना देर किए अपनी गहरी निंद्रा से जाग जाना चाहिए तथा अपना तीसरा विकल्प चुन लेने की कवायत शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि जब जागो तभी सवेरा!!

No comments