लोहरदगा- सेन्हा: सेन्हा थाना परिसर में रामनवमी को लेकर अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शांति सामिति की बैठक हुई। इसमें त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। श्री तिवारी ने कहा कि जुलूस के लिए परमिशन लेने की जरूरत है। सफल संचालन के लिए आयोजक सामिति शान्ति व्यवस्था के लिए निगरानी सदस्य नियुक्त करें। समिति के अधिकारी व सदस्यों के साथ सभी निगरानी सदस्य बैच पहनकर जुलुस के नेतृत्व करें। किसी छोटे-मोटे विवाद को आपस मे निपटारा करने का प्रयास करें। प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ रहेगी। लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि नशापान बिल्कुल न करें। जुलूस में भड़काऊ गाना, विवादित नारे का प्रयोग न करें। मोबाईल से किसी प्रकार का अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट न करें। किसी गड़बड़ी की सूचना प्रशासन को अवश्य दें। बैठक में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, प्रशिक्षु आईपीएस वेदांत शंकर, जिप सदस्य राधा तिर्की, सीआई अनुज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी संजीत आंनद, प्रशिक्षु डीएसपी अमीत कुमार सिंह, एसआई अभिनाश राम,शान्ति समिति सदस्य नन्द किशोर शुक्ला, जितेंद्र महतो,अजय साहू, मिथलेश मिश्रा, संजय देवरिया,बुटी मुखिया पार्वती देवी, अर्रू मुखिया राजश्री उरांव,दशरथ साहू,रामलगन महतो,सौकत अंसारी, प्रकाश महतो, विकास पाठक,केदार महतो, मुनेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment