Subscribe Us

Breaking News

रामनवमी मेला आयोजित करने को लेकर निकाला गया भव्य जुलूस

 

लोहरदगा- सेन्हा: प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत अन्तर्गत बाजार डॉंडू में रामनवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को मेला का आयोजन करने के लिये बाजार डॉंडू के राम भक्त व नवयुवकों द्वारा मंगलवार को चैत शुक्ल सप्तमी को पूजा अर्चना कर भव्य जुलूस निकाला गया.वही जुलूस में जय श्री राम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की गगनभेदी जयघोष के साथ ढोल, नगाड़ा, बैंड बाजा और डीजे के साथ बच्चे बुजुर्ग नाचते झूमते उत्साहित नजर आये. जुलूस बाजार डॉंडू से प्रारम्भ हो कर मन्हे, तुरियाडीह, गढ़कसमार,फतेपुर, आरा, तेतरटोली, कदमटोली का भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य जगह कर पँहुचा. वही जुलूस में शामिल लोगों का जगह जगह पर गुड़, चना, शरबत और पानी से लोगों का स्वागत किया गया. मिथलेश मिश्रा, राजू नायक, रामशरण नायक, दयानन्द यादव, मनोहर नायक, रामजीत यादव ने बताया कि बाजार डॉंडू में रामनवमी मेला आयोजित करने को लेकर प्रत्येक वर्ष चैत शुक्ल सप्तमी व अष्टमी को जुलूस भ्रमण कर लोगों को मेला में आने के लिये निमंत्रण दिया जाता है. साथ ही लोगों ने कहा कि मेला में आये सभी अखाड़ों को पुरस्कार देकर मेला कमिटी द्वारा सम्मानित किया जाता है. मौके पर बिनोद नायक, सुनील महतो, रोहित नायक, श्यामप्रताप नायक, रामदेनी नायक, संजय महली, अक्षत राज सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल थे.

No comments