लोहरदगा: चोरों ने शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाके राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर और वीर शिवाजी चौक स्थित माँ सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर को भी निशाना बनाया है। दोनो मंदिरों के दान पेटियों में लगा ताला तोड़कर उसमे रखा दान के पैसे को उड़ा ले गए हैं वही मंदिर के अंदर रखे गोदरेज का भी लॉक तोड़कर उसमे रखा भगवान के मुकुट, पैसे व बर्तनों की चोरी कर ली गई है। दुर्गा मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर उसमे रखा हुआ दान का हजारों रुपये ले गए। वही मंदिर परिसर में रखे गोदरेज का ताला तोड़कर भी उसमे रखे कपड़े और अन्य सामानों को तीतर बितर कर दिया। गोदरेज में रखा गया बर्तन व छोटे मोटे आभूषण, पैसे की चोरी कर ली गई है। वही राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया है चोरों ने रात के अंधेरे में नगद के साथ मंदिर में रखे कई सामानों की चोरी कर साथ ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में मंदिर से सामानों की चोरी कर ले जाते हुए दो चोर दिखाई दे रहे हैं। चोर मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के दान पेटी से लगभग 13500 रुपए, चांदी का एक छोटा मुकुट, पीतल के समान और मंदिर में रखे कई समानों को चोरी कर अपने साथ ले गए। वही चोरी कर जाते समय सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हो गई दो युवक मंदिर का दान पेटी और एक बोरा में समान ले जाते देखे गए। घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोग सुबह मंदिर गए तो पाया मंदिर का ताला टूटा हुआ है । मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के मामले की छानबीन की और अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बता दे कि वर्तमान में जिले में रामनवमी की तैयारियां जोरों पर चल रही है वही चोर भी सक्रिय हो गए हैं। रामनवमी से पूर्व हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना से लोग हैरान हो गए है। वही पुलिस के लिए चोरी की घटना का पर्दाफाश करने की चुनौती है। पूरे मामले में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि चोरों को शीघ्र पुलिस गिरफ्त में लेगी। जो भी इस दुष्कृत्य में शामिल हैं उन्हें पुलिस ढूंढ लेगी।
No comments
Post a Comment