Subscribe Us

Breaking News

मुख्यमंत्री जो कहती हैं वह करती हैं जो करती हैं वही कहती हैं प्रधानमंत्री लें ममता जी से सिख : शत्रुघ्न सिन्हा

 

आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ मंगलवार को नॉमिनेशन करने पश्चिम बर्धमान जिला शासक के कार्यालय पहुँचे जहाँ वह अपने समर्थकों के उत्साह और भीड़ को देख ख़ुशी के मारे काफी गदगद हो गए. इस दौरान उन्होने काफी उत्साहित होकर कहा उनकी नेत्री मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी जो कहती हैं वही करती हैं और जो करती हैं वही कहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तृणमूल सुप्रीमो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से सिख लेनी चाहिए, वह जुमलों के सरदार बन चुके हैं. हर बार नए -नए जुमले लेकर सामने आ जाते हैं, नए नए वादे नई गारंटी लेकर और वह जनता से किया हुआ कोई भी वादा पूरा नही करते उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो इस तरह का विशाल रैली नही दिखा पर हमारी यह रैली ने एक छोटा सा ट्रेलर दिखाने का काम किया है आने वाले समय मे इससे भी बड़े -बड़े ट्रेलर देखने को मिलेंगे. इसके बाद उन्होने यह दावा भी किया की इस बार चुनाव मे उनको उनके द्वारा किए गए विकाश के कार्यों के नाम पर जनता अपनी आशिर्वाद के तौर पर मतदान कर पहले से भी ज्यादा और भारी से भारी मतों से उनको जीत दिलाएगी.

No comments