धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के तिलाटांड निवासी सचिंद्र प्रसाद सिंह के मोटर हाउस से चोरी गए समरसेबल पंप सहित अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन अपराधी को भी गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है। कतरास थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अनूप ज्योति मिंज ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया। टीम ने विनय कुमार प्रसाद, अरुण प्रसाद विश्वकर्मा (तिलाटांड कॉलोनी) तथा प्रताप मिश्रा (टंडा बस्ती) को धर दबोचा। छापामारी के दौरान इनलोगों के पास से चोरी गए सीआर आई कंपनी का समरसेबल पंप, 11 पीस पीवीसी पाइप, पंप पैनल बोर्ड, 120 मीटर समरसेबल तार, प्लास्टिक रस्सी सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। टीम में पुअनि शिव शंकर उरांव, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि बुधवा उरांव, सअनि इम्तियाज अंसारी, आरक्षी अनिल कुमार, महिला आरक्षी बबीता देवी शामिल थी। मौके पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह मौजूद थे.
No comments
Post a Comment