लोहरदगा: जिले में एक 16 वर्षीय लिवेंस एकेडमी के 10 वी का छात्र रेलवे पुल के समीप कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते हैं सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदत से 2 घंटे के बाद शव को निकाला गया। शव को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित किया लेकिन मां बॉडी को किसी को टच नहीं करने दे रही थी। सदमे में थी रो रोकर बुरा हाल था, कह रही थी मेरा बच्चा को बचाव मेरा बच्चा को बचाओ. मां को विश्वास नहीं था कि उसकी बच्चे की मृत्यु हो गई है। वह इतनी बेसुध हो गई थी कि बार बार कह रही थी कि उठो बेटा उठो बेटा कहे जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार किस्को प्रखंड अंतर्गत नवाडीह निवासी भीम प्रसाद साहू का 16 वर्षी पुत्र देवांश कुमार के रूप में पहचान हुई है। वह वर्तमान में लोहरदगा किसको मोड़ के समीप किराए के मकान में मां भाई के साथ रहता था एवं पिता बाहर छत्तीसगढ़ में काम कर घर का पालन पोषण करते है. इसकी सूचना परिवार वालों ने पिता को भी दे दिया है. बताया जाता है कि लिवेंस एकेडमी का छात्र दसवीं की छात्र है जो आज रविवार होने के कारण ट्यूशन के बाद घर आने के बजाय वह अपने दोस्तों के साथ कोयल नदी नहाने गया था इसी दौरान डूबने से मौत हो गई।
No comments
Post a Comment