Subscribe Us

Breaking News

पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

 

लोहरदगा- कैरो : लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन दल के प्रत्यासी की प्रखण्ड क्षेत्र से जीत सुनिश्चित करने को लेकर  बिराजपुर में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक की गई। मौके पर लोकसभा चुनाव में गठबंधन दल के प्रत्यासी की जीत कैसे हो इसको लेकर बूथवार समीक्षा की गई तथा जीत के लिए रणनीति बनाई गई। प्रखण्ड प्रभारी सदरूल अंसारी ने कहा कि यदि सविधान को बचाना तो गठबंधन दल के प्रत्यासी को जिताना होगा. आज भाजपा की सरकार आदिवासी, ददलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा पर चौतरफा हमला कर रही है. हमे अपने सभ्यता संस्कृति की रक्षा करनी है। जब से देश मे भाजपा की सरकार आई है महंगाई चरम पर है. देश का हरेक गरीब, किसान, मजदूर, शिक्षित एवं युवा परेसान है। हमे आगामी 13 मई को हाथ छाप का बटन दबा कर भाजपा को सबक सिखाना है। सह प्रभारी शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है। सता में आने से पहले भाजपा ने जनता को बड़े बड़े सपने दिखाए. बाद कह दिया कि वह तो चुनावी जुमला था. फिर एक बार गारेंटी दे रही तो पहले वाला वादा क्या था. चाहे वह  भ्र्ष्टाचार की समाप्ति की बात हो, किसानों की आय दुगुनी, महंगाई पर अंकुश लगाने, काला धन, रुपया की कीमत  की बात हो सब झूठे वादे थे।कार्यक्रम को प्रखण्ड बिससूत्री उपाध्यक्ष बुधवा उरांव,जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य समीद अंसारी, शंकर उरांव आदि ने भी संबोधित किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन और सभा की समाप्ति की घोषणा करते हुई प्रखण्ड अध्यक्ष अनीश अहमद ने कहा कि हमसभी को आपसी गीले शिकवे भूलकर एकजुट होकर पार्टी संगठन के हित में काम करना है और जीत दर्ज करना है। मौके पर पंचायत अध्यक्ष मंजन टोप्पो,नरायन उरांव,गनपत उरांव,शिवकुमार उरांव,तिला उरांव,जगरनाथ उरांव,सोमरा उरांव,देवराज उरांव,देवनाथ उरांव,मो सजाद,जोरावर खान,मोजाहिर अंसारी,रशीद अंसारी,महताब आलम,अनवर अंसारी,मुस्लिम अंसारी,नईम अंसारी आदि उपस्थित थे।

No comments