लोहरदगा: प्रखंड अंतर्गत ग्राम हिरही में अंजुमन इस्लामिया हिरही द्वारा माहे रमज़ान के मुबारक अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य तौर पर स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शामिल हुए. मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के सैकड़ों लोगों बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और देश में शांति सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना की. स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है और इस्लाम के अनुयायियों के लिए रोजा, दुआ और आत्मनिरीक्षण का पवित्र महीना होता है। इसमें मुस्लिम भाई शरीर और आत्मा के लिए अशुद्ध मानी जाने वाली सभी चीजों से परहेज करते हुए ईश्वर से जुड़ते हैं। हमें मिल जुलकर सभी त्योहारों को मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के पाक महीने में ही इस्लाम की सबसे पवित्र किताब ‘कुरआन’ नाजिल यानी उतारी गई थी. मुस्लिम लोग इस पूरे महीने मस्जिदों में तरावीह पढ़ते हैं और कुरआन की तिलावत करते हैं. हमारा देश सर्वधर्म समभाव की बात करता है,कोई भी एक बगीचा किसी एक रंग के फूल से खूबसूरत नहीं दिखता, जब तक उस बगीचे में रंग-बिरंगे फूल नजर नहीं आते हैं। इसी तरह हमारा देश एक रंग बिरंगे बगीचे का गुलदस्ता है, जिसमें सभी समुदाय के लोग मिलकर रहते हैं। मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सामूल अंसारी, इकबाल खान,मुजम्मिल अंसारी, ऐजाज अंसारी, अंजुमन इस्लामिया के सादर नेजाम अंसारी,सेक्रेटरी हफीजुल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी,संजय नायक,कुलदीप खाखा,रौनक इकबाल,इम्तियाज अंसारी, सयुब अंसारी,रिजवान अंसारी,हासिम अंसारी,अजय उरांव,हसनैन अंसारी,जेशान अंसारी,जमहीर अंसारी,नुसरत अंसारी,जब्बार अंसारी,सद्दाम अंसारी, अजमूल अंसारी,रुस्तम अंसारी, सोहैल अंसारी आदि उपस्थित थे* ।
No comments
Post a Comment