Subscribe Us

Breaking News

बाल विवाह के खिलाफ जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

 

लोहरदगा: गल्स् नॉट ब्राइडस, युके और आशा, रांची के सहयोग से विभिन्न हितधारकों के साथ बाल विवाह के खिलाफ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गिरिवर शिशु सदन उच्च विद्यालय में किया गया. विद्यालय प्राचार्या ने कहा बाल विवाह अभिशाप से कम नहीं यदि किसी किशोर-किशोरियों का विवाह 18 व 21 वर्ष से पहले होता है तो वह कानूनन अपराध है. इसमें शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है साथ ही साथ उन्होंने पोक्सो एक्ट के बारे में सभी को जानकारी दिए और बताये की बच्चो से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर - 1098 पर शिकायत कर सकते हैं. इसे रोकने के लिए पेरेंट, कम्युनिटी लीडर, पीआरआई मेम्बर्स, सहिया, एडब्लूडब्ल्यू, पुलिस और शिक्षक इत्यादि लोगों को आगे आना होगा और सभी को जागरुक करना होगा। किशोर-किशोरियों को अपने हक के लिए सकरात्मक आवाज उठाना होगा । हमारी संस्था इसी प्रयास में लगा हुआ है I पेयर लीडर के द्वारा सोलोगन के माध्यम से उपस्थित किशोर-किशोरियों को जानकारी दी गयी और बाल विवाह नहीं करेंगे इसकी शपथ दिलाई गयी I कार्यक्रम में विद्यार्थियों को  सम्बोधित करते हुए आयोजक इमाम अन्सारी के द्वारा बताया गया कि अभी भारत के 5 राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बाल विवाह का दर ज्यादा है इसलिए इन सभी राज्यों को बाल विवाह मुक्त करने के लिये गर्ल्स नॉट ब्राइड संस्थाओं की ईकाई बनाकर कार्य कर रही हैं और झारखंड के चौबीसों जिले में 36 संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है। वीएलसीपीसी का गठन किया गया हैं और ब्लॉक स्तर पर बीडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। हम सभी को मिलकर इस समाज मे फैले रुढिवादी, अंधविश्वास, स्टिग्मा डिस्क्रिमिनेशन, वायलेंस हैरासमेंट इत़्यादि को दूर करना होगा तथा लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। यह समस्या अकेले और एक दो कार्यक्रम  से नही होगा बल्कि समाज के सभी लोग मिलकर प्रयास करेगें तभी संभव हो पाएगा। विद्यालय सचिव ने बताया है कि कानून द्वारा निधारित उम्र में शादी, बाल विवाह मुक्त क्षेत्र तैयार करना, युवाओं का सशक्तिकरण करना, कानुन एवं अन्य निकायों का सहयोग, आजिविका, शिक्षा, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार, मिडिया, खेल एवं कला पर फोकस करके सशक्तिकरण करने से कुछ हद तक बाल विवाह पर रोक लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में समान्य प्रश्नोत्तरी कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर हिना परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती सिंह,आभा कुजूर, अर्पणा सिन्हा, सिद्दीका परवीन,आशा दास,कंचन मेहता,सबिता कुमारी,संगीता वर्मा, डोरोथी खलखो, उमा मिश्रा, रिंकी कुमारी, सुमन लकड़ा आदि उपस्थित थे.

No comments