Subscribe Us

Breaking News

देवी मंडप चौक में नवनिर्मित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

 

लोहरदगा-भंडरा: प्रखंड के भौरों ग्राम के देवी मंडप चौक में नवनिर्मित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विश्व हिंदू परिषद झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री चंद्रकांत रायपत, श्री देवी सिंह प्रांत संगठन मंत्री एवं डॉक्टर ललन कुमार शर्मा, महामंत्री एकल अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. मंदिर निर्माण में इन सबों का अहम भूमिका रहा उनके द्वारा मंदिर में श्री हनुमान जी की प्रतिमा में  सहयोग किया गया जिससे कि भौरों के ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा. उनकी उपस्थिति में भौरों के ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहना कर इनका स्वागत किया गया. विश्व हिंदू परिषद एवं एकल अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसके बारे में चंद्र कांत रायपत जी के द्वारा जानकारी दी गई एवं भौरों में भी सभी योजनाओं की जल्द शुरुआत करने की बात कही गई. . मौके पर उमेश प्रजापति ,चरण देव प्रजापति ,बुद्धेश्वर प्रजापति, विश्वजीत सिंह ,आशीष पांडे, अरुण पांडे ,परमानंद प्रजापति, वीणा देवी ,सीता देवी ,बसंती देवी, विनोद विष्णु सिंह ,बबलू पंडा ,आनंद दुबे ,अनीत कुमार कुंदन, अच्युतानंद ,रमन साहू आदि उपस्थित शामिल हुए।

No comments