Subscribe Us

Breaking News

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया

 


लोहरदगा : मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोहरदगा जिला में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन नगरपालिका क्षेत्र में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली समाहरणालय परिसर लोहरदगा से प्रारंभ हुई जो कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़, साईडिंग, पावरगंज चौक, न्यू रोड, बरवाटोली चौक, मिशन चौक, महावीर चौक, बड़ा तालाब, पावरगंज चौक, कोर्ट रोड, मैना बगीचा होते हुए पुनः समाहरणालय के पास संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान लोगों से लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत दिनांक 13 मई 2024 लोहरदगा जिला में होनेवाले मतदान में शामिल होकर मतदान करने की अपील की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, स्वीप कोषांग को वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।

No comments