Subscribe Us

Breaking News

कैरो में सरहुल पूजा सह शोभायात्रा का आयोजन

 

लोहरदगा - कैरो:- प्रखंड के ग्राम कैरो में सरहुल पूजा सह शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमे समाजसेवी, युवा नेता रोहित प्रियदर्शी उरांव शमिल हुए. सरहुल कमिटी के द्वारा रोहित उरांव एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रखंड स्तरीय प्राकृतिक पर्व सरहुल शोभा यात्रा का शुरुवात सरना स्थल पूजा के साथ किया गया. रोहित उरांव कहा की सरहुल हम आदिवासियों का प्रमुख प्राकृतिक पर्व है, इसे फूलों का त्योहार , खद्दी और बाहा परब भी कहा जाता है. यह पर्व नए साल की निशानी है इस पर्व में यह संदेश निहित है कि प्रकृति के बिना मानवजाति का अस्तित्व नहीं है। इस पर्व के माध्यम से प्रकृति प्रेम को बढ़ावा मिलता है ,चूंकि वर्तमान परिपेक्ष में सरहुल प्राकृतिक पर्व की प्रासंगिकता अधिक बढ़ गई है पेड़ो की कटाई होने के कारण दिन प्रतिदिन पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है उसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ रहा है जिससे पर्यावरण असंतुलन एवं जलवायु परिवर्तन जैसी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे बचाव के लिए सभी को प्रकृति की ओर लौटना पड़ेगा, प्रकृति की रक्षा करने से ही प्रकृति भी हमारी रक्षा करेगी।  मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिप सदस्य सुखदेव उरांव, बुधवा उरांव, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी,आशीष उरांव,मंजन उरांव, टीला उरांव,प्यारी उरांव,रमेश उरांव, अन्य अतिथि उपस्थित थे।*

No comments