लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में हर्ष उल्लास के साथ हिंदू नववर्ष व डॉक्टर हेडगेवार जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और वंदना से की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता कुमारी द्वारा किया गया| हिंदू नव वर्ष व डॉक्टर हेडगेवार जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता और शुभकामना पत्र निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के द्वारा लिखी हिंदू तन मन हिन्दू जीवन कविता का पाठ किया गया। शुभकामना निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कुमारी, द्वितीय स्थान आकांक्षा पांडे व तृतीय स्थान अनिमा कुमारी ने प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में किरण कुमारी, नितेश उरांव व आकाशदीप मिंज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई और नव वर्ष से जुड़ी अतीत की महत्वपूर्ण बातें भी बताई. उन्होंने कहा कि इस दिन की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसी दिन विक्रम संवत की शुरुआत हुई थी, डॉक्टर हेडगेवार जी व संत झूलेलाल की जयंती व राजा राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती इंटर कॉलेज के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पद संचलन किया गया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए|. मौके पर प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, अर्चना कुमारी, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सही शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
No comments
Post a Comment