लोहरदगा- किस्को : विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव योजना सह वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार ने किस्को प्रखंड के किस्को में कांग्रेसी नेता नुसरत अंसारी एवं नावाडीह में अंजुमन इस्लामिया के सदर रौनक इकबाल के आवास में आयोजित ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. मंत्रीजी ने कहा कि ईद-उल-फितर, मुस्लिम भाइयों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो मुसलमानों द्वारा उनके धार्मिक आदर्शों और सामाजिक मूल्यों के साथ मनाया जाता है और यह त्योहार सलामती,अमन चैन और भाईचारे का संदेश देता है. ईद के त्यौहार के बारे में आलिमो का कहना है कि यह मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है और जिन लोगों से किसी सबब नाराजगी है, उनसे रिश्ते हमवार करने का बेहतर मौका होता है. हमें सभी त्योहारों को मिलकर मनाना चाहिए. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अजय शहदेव,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, मंत्री के आप्त सचिव संजय कुमार,सामूल अंसारी, युनूस अंसारी, नुसरत अंसारी, कुद्दुस अंसारी, मौलाना रियाज, उल्फत अंसारी, रौनक इकबाल, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी, कबीर अंसारी, नसीम अंसारी, शेख सादिक, कामिल तोपनो, मनीष कुजूर, जफर इमाम, जतरु उरांव, इसराफिल अंसारी, रेयाज अंसारी, हाजी यूसुफ अंसारी, महिबुल्लाह अंसारी, तारिक रौशन, सुखनाथ नागेसिया, नौसाद अंसारी आदि उपस्थित थे.
No comments
Post a Comment