लोहरदगा : मारवाड़ी समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने रीति रिवाज के साथ धूमधाम से शीतला पूजा की। समाज की महिलाओं और पुरुषों ने सुबह-सुबह ही ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर (गुदरी बाजार) में माता शीतला की पूजा अर्चना की और उन्हें एक दिन पूर्व बने अनेक व्यंजनों के ठंडे प्रसाद से भोग लगाया और इस दिन पूरा दिन लोग घर पर एक दिन पूर्व बने ठंडे भोजन ही करते हैं घर पर चूल्हा तक नहीं जजलात है. मान्यता है कि शीतला सप्तमी होली के आठवें दिन मनाई जाती है इस दिन शीतला मां का आशीर्वाद पाने के लिए पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाता है। इसे बसियौरा पर्व से भी जाना जाता है. शीतला माता के पास अद्भुत शक्तियां है जिससे कि सभी प्रकारों के त्वचा रोगों के साथ-साथ नेत्र के रोशनी को बचाती है और गर्मी से होने वाले सभी बीमारियों से भी बचाती है. यह पर्व मारवाड़ में अपने रीति रिवाज के साथ काफी धूमधाम से मनाया जाता है। लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने शीतला सप्तमी पूजा की सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता शीतला सभी के रोग को हर ले जिससे कि रोग मुक्त होते हुए सभी स्वस्थ रहे। मौके पर अर्चना करने वालों में शिव प्रसाद पोद्दार, दीपक सर्राफ, चांदमल पोद्दार, सूरज पोद्दार, रुपेश चौधरी, हनुमान पोद्दार, कमला चौधरी, मंजुला केडिया, सीता देवी, अंजलि सर्राफ, मीनू राजगढ़िया, सीमा केडिया, नीतू पोद्दार, मंजू पोद्दार, रेनू सराफ, उषा पोद्दार, रज्जो मोदी, आशा पोद्दार, मीणा बांका, नेहा पोद्दार, मंजू मोदी, सीमा पोद्दार, नेहा राजगढ़िया, उमा राजगढ़िया, सत्यम सराफ, विनायक केडिया ,अतुल सर्राफ , अमित बंका, परी राजगढ़िया आदि थे ।
No comments
Post a Comment