Subscribe Us

Breaking News

राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा में व्यवसायिक शिक्षा एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 

लोहरदगा : राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा लोहरदगा में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय के विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में तैयार गतिविधि आधारित प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने सौर मंडल, ज्यामिति आकार, जल स्रोत, पर्यावरण बचाव, दाल के प्रकार एवं फायदे, मोटे अनाज  का महत्व, स्थानीय जडी बुटी के उपयोग, बृक्षारोपण, यातायात के साधन सहित विभिन्न गतिविधि आधारित प्रोजेक्ट निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। बच्चों में व्यावसायिक गतिविधि में वृद्धि सहित क्षमता निर्माण के निमित्त सुमित्रा टोप्पो एवं नेमहन्ति मिंज के नेतृत्व में विभिन्न स्टॉल लगाया गया। बच्चों ने खुद सामग्री तैयार किया फिर स्टॉल लगाकर बिक्री भी की। परिणाम स्वरूप बच्चों में लाभ हानि सहित व्यावसायिक जानकारी की वृद्धि हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम ने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि बच्चों में प्रतिभाएं छुपी हुई रहती है सिर्फ उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है, अपने विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल और चार्ट तैयार किया एवं बेहतर प्रस्तुति प्रदान किया। दूसरी ओर व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों ने ब्रेड चाप, आलू चाप, प्याजी, पकौड़ी, छिलका, धुस्का इत्यादि बनाने की जानकारी लिया और स्वयं बनाकर स्टॉल लगाकर बिक्री किया। प्रधानाध्यापक सभी शिक्षक, माता समिति, एस. एम.सी सदस्य एवं बच्चों ने राशि भुगतान कर सामग्री खरीदा। बच्चों ने लाभ हानि का लेखा जोखा रखा। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुआ है। संकुल साधन सेवी श्याम कुमार सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि बच्चों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन कार्य किया है, शिक्षकों की भुमिका भी सराहनीय रहा है, सभी प्रशंसा के पात्र हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय परिवार के इस रचनात्मक कार्य के लिए प्रसंशा किया और आने वाले दिनों में इस तरह के कर्यों में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम, विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार, अजय कुमार, नेमहन्ति मिंज, सुमित्रा टोप्पो, सुमन देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

No comments