Subscribe Us

Breaking News

खेत में लगे फ़सल बर्बाद करने के मामले पर विवाद

 

लोहरदगा-भंडरा:  जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झीको चट्टी गांव में शुक्रवार को मवेशी द्वारा खेत में फसल बर्बाद करने को लेकर दो पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया है. इसके साथ ही दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई. जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. झीको में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि झीको गांव निवासी अनिल उरांव का मवेशी मुनेश्वर महतो के खेत में फसल को नुकसान पहुंचाया है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. इस घटना के बाद झीको गांव निवासी मुनेश्वर महतो ने भंडरा थाना में कांड संख्या 18/2024 धारा 341, 323/42, 504, 307/34 भादवि के तहत अनिल उरांव तथा अनिल उरांव की पत्नी के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है.जबकि दूसरे पक्ष अनिल उरांव ने भी भंडरा थाना में कांड संख्या 19/2024 341, 323, 504, 506, 324, 326, 307/34 भादवि के तहत मुनेश्वर महतो, उसकी बेटी, बेटा व भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मामला को लेकर भंडरा थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

No comments