लोहरदगा- सेन्हा: प्रखंड क्षेत्र में बांकी नदी सहित अन्य नदी तलाब के छठ घाटों में छठ व्रतियों द्वारा उद्यचलगामी भगवान भुवन भास्कर को अर्घ अर्पण किया गया जिसके साथ ही मंगलवार को चार दिवसीय चैती छठ महापर्व सम्पन्न हुआ. लोक आस्था का माह पर्व चैती छठ के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गाँवों में हर्षोल्लाष के साथ भक्तों द्वारा भगवान सूर्य का पूजा अर्चना कर अर्घ अर्पण किया गया. शांति व प्रेम के साथ चार दिनी चैती छठ महापर्व सम्पन्न हुआ. छठ घाट में भक्तो द्वारा पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया तथा प्रखंड क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना कर मङ्गल कामना की गई .पंडित राम ज्ञानी पाठक ने बताया कि सूर्य पुराण के अनुसार चैती छठ महापर्व का विशेष महत्व है.जिसे भगवान सूर्यनरायन भक्त एव छठव्रती की मनोकामना पुरा करते हैं.
No comments
Post a Comment