लोहरदगा : एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा परिसर में भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा विद्यालय स्तर पर 'विकसित भारत विकसित रेलवे' शीर्षक पर आधारित चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में अर्पण तिर्की ने प्रथम कुमारी पलक ने द्वितीय तथा पलक सिंह व तन्वी कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। निबंध प्रतियोगिता में मानसी रानी ने प्रथम ऋषभ पोद्दार व कनिका सिंह ने द्वितीय तथा आदित्य पंकज व तन्मय राज ने तृतीय स्थान अर्जित किया। रेलवे मंत्रालय की ओर से सभी विजित प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व शील्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर माननीय प्राचार्य श्री जी पी झा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में शितेश कुमार पाठक, पी के सिन्हा, परमित कुमार व पूनम सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
No comments
Post a Comment