लोहरदगा : सदर प्रखंड के भदुवापारा गांव में पाहन तिवारी उरांव की अगुवाई में पूजा अर्चना के उपरांत सरहुल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा गांव के विभिन्न गली मुहल्ले से होकर गुजरी। पाहन तिवारी उरांव ने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व है। सदियों से फूलों और धरती माता की पूजा की जाती है। समस्त प्राणी सुखी रहें,पेड़ पौधे जीवन्त रहे, ऐसी कामना सरना स्थल भदुवापारा पर भगवान से की गई। मौके पर मनोज उरांव, सुनील उरांव, बबलू उरांव, गंगा उरांव, हरी उरांव, सुदीप उरांव, सुखराम उरांव, सुनील उरांव बसंती उरांव, जतरी उरांव, मुनकी उरांव, रिंकी उरांव समेत कई युवक युवतियों ने कान में फूल खोसकर नृत्य किया। मौके पर बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण मौजूद थे।
No comments
Post a Comment