Subscribe Us

Breaking News

निर्वाचन आयोग ने चुनाव के हर चरण से पहले गर्मी की स्थिति पर नजर रखने के लिए कार्य बल गठित किया

 

नई दिल्ली: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई. इस बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने  निर्वाचन आयोग को बताया कि इस महीने की 26 तारीख को होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में गर्मी की लहर को लेकर कोई बड़ी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दूसरे चरण के मतदान वाले 13 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मौसम सामान्‍य रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और गर्मी की लहरों की रिपोर्टों के मद्देनजर, आयोग ने बदलते मौसम को समझने और आम चुनावों के दौरान गर्म मौसम के कारण किसी भी जोखिम को कम करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक की। मौके पर चुनाव आयुक्‍त  ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के अपर सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के विभाग प्रमुख और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक उपस्थित थे.

No comments