गुमला। भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव लोहरदगा संसदीय सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नॉमिनेशन फाईल करने के पूर्व समीर उराँव ने प्रसिद्ध धर्मस्थल टांगीनाथ धाम पहुँचकर बाबा भोलेनाथ के आगे मत्था टेका। मान्यताओं के मुताबिक प्राचीन टांगीनाथ धाम में भक्तों की सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। भाजपा प्रत्याशी समीर उराँव अपने समर्थकों के साथ पूजन कर आशीर्वाद लिया। प्राचीन मंदिर टांगीनाथ धाम की प्रसिद्धि और चमत्कारी कृपावृष्टि से जुड़े कई किस्से रहे हैं। लोहरदगा संसदीय सीट से लगातार तीन बार सांसद रहे सुदर्शन भगत सहित पूर्व विधायक शिवशंकर उराँव भी बाबा के मुरीद रहे हैं।
No comments
Post a Comment