लोहरदगा - कुड़ू : केन्द्रीय महाबीर मंडल कुड़ू के कार्यालय का शुभारंभ संयुक्त रूप से राज्यसभा सांसद सह भाजपा लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव तथा अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार ने किया . दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुजा अर्चना के बाद फीता काटते हुए कार्यालय का उद्घाटन किये. मौके पर कुड़ू शहरी क्षेत्र के विभिन्न महाबीर मंडल अखाड़ा के संस्थापक सदस्यों को अतिथियों ने सम्मानित किया. कार्यालय उद्घाटन के बाद अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि कार्यालय शुभारंभ का उद्देश्य अखाड़ा के प्रतिभागियों को उचित जानकारी, शोभायात्रा के ससमय मेला टांड़ पहुंचने तथा शोभायात्रा के बेहतर संचालन में मदद मिलेगी. आराध्य देव प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस के मौके पर मनाया जाने वाला रामनवमी के त्योहार कुड़ू शहरी क्षेत्र में ऐतिहासिक तथा गौरवान्वित करने वाला होगा. भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि भगवान राम के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला रामनवमी त्योहार इस साल खास होने वाला है क्योंकि प्रभु श्रीराम टेंट से निकलकर पहली बार भव्य तथा दिव्य दरबार में पहुंचे हैं. रामनवमी का त्योहार हमें कई संदेश देती है. भगवान विष्णु ने भगवान श्रीराम के रूप में राक्षसों को वध करने तथा धरती पर बढ़े पाप को हरण करने के लिए अवतरण हुआ था. इससे पहले अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर विभिन्न महाबीर मंडल अखाड़ो के प्रतिनिधियों रामखेलावन राम, भैरों महतो,देव प्रसाद चौधरी सहित अन्य को उसके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि केन्द्रीय महाबीर मंडल कुड़ू का बाजारटांड़ स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में रामनवमी के प्रखंड केंद्रीय महावीर मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया गया. मौके पर लाल गुडडू नाथ शाहदेव, राजू कुमार रजक,बिनोद कुमार राम, आकाश कुमार राजा, अभिषेक कुमार रिंकू, सुनील राम,लाल राधेश्याम नाथ शाहदेव, प्रवीण भारती, शेखर कुमार,प्रदीप वैध, अजय वर्मा, गौरव मुखर्जी, संजय कुमार तिलका, जयराम महतो, जयराम प्रजापति, मोहन पासवान, रोहित ठाकुर, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता, अनुराग कुमार अन्नू, अमरेश अग्रवाल पप्पू, अजय शर्मा, पप्पू पुरी,अमित कुमार बंटू, नवीन कुमार टिंकू, रामखेलावन राम, आनंद कुमार यादव, आकाश कुमार राजा, संजय चौधरी, ब्रजेश कुमार, रवि प्रसाद, गौतम गुप्ता,विपिन कुमार, विशाल कुमार पिन्नी, गोल्डेन कुमार, मुकेश पासवान,शिवलाल राम सहित अन्य शामिल थे.
No comments
Post a Comment