लोहरदगा: नगर क्षेत्र में रामनवमी पर निकाले गए शोभायात्रा में राणा चौक के समीप एक डीजे वाहन से दुर्घटना हो गई, जिससे मौके पर मौजूद एक युवती की मौत हो गई है वहीं गंभीर रूप से घायल पांच को रिम्स रेफर कर दिया गया है , घटना में घायल अन्य दो दर्जन का इलाज सदर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में चल रहा है। घटना की सूचना के बाद जिले के उपायुक्त डॉ. बाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिस बिन ज़मां सदर अस्लताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना है। वहीं एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटा सदर अस्पताल में कैम्प किये हुए हैं। घटना के बाद सदर अस्पताल में नगर वसिओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं स्वयंसेवकों ने घायलों के इलाज में मदद की। घटना में सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी नंदकिशोर साहू की 18 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी एवं बख्शीडिप्पा के बजरंग साहू की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में अन्य घायलों में संतोष कुमार, अखिलेश, शिवशंकर, रोहन साहू, बसार टोली, उजव्वल शर्मा, बीआईडी रंजीत कुमार साहू , कृषि बाजार जितेंद्र साहू, बीआईडी, अजय साहू - बक्सीडीपा,आर्यन कुमार, अमित कुमार साहू, प्रकाश साहू,सिकंदर साहू, संदीप मिश्रा,पलामू, मलेश्वर साहू, विनय कुमार समेत एक 5 वर्ष की बच्ची शामिल है।
No comments
Post a Comment