लोहरदगा /भंडरा : ईद सरहुल एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में भंडरा थाना परिसर में हुई .शांति समिति की बैठक में प्रमुख त्यौहार में सभी लोग मिलजुल कर सद्भावनापूर्वक त्योहार मनाने का निर्णय लिए .बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द के इतिहास को बनाए रखने की बात कही. उपस्थित सदस्यों ने बताया कि यहां का सांप्रदायिक सौहार्द का इतिहास रहा है. सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे का त्यौहार में खुशी बांटते हैं और मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं .इस सांप्रदायिक सौहार्द की वातावरण को सभी लोगों को बनाए रखने की आवश्यकता है. असामाजिक तत्वों पर शांति समिति के लोग ध्यान रखेंगे. प्रशासन के द्वारा शांति समिति के लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी तरह की सामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. प्रशासन असामाजिक तत्वों से शक्ति से निपटेगा. किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है. प्रशासन क्षेत्र के शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ,सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान ना दे .किसी भी तरह की अफवाह की सूचना सबसे पहले प्रशासन को भेजें ताकि उस पर सच्चाई का पता किया जा सके शांति समिति की बैठक में भंडारा प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ,बालकृष्ण सिंह,जितेंद्र साहू, आफताब आलम ,जुल्फान अंसारी ,मनोज साहू ,मुखिया टेले उरांव, जगजीवन उरांव , राजू बाखला , मजेबुल मीरदहा, किस्सा साहू सहित शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
No comments
Post a Comment