Subscribe Us

Breaking News

स्वस्थ शिशु से ही स्वस्थ विद्यालय की परिकल्पना की जा सकती है चिकित्सीय दल का सराहनीय योगदान- सुरेश चंद्र पांडे

 


लोहरदगा : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में शिशु स्वास्थ्य परीक्षण के द्वितीय दिवस पर सदर अस्पताल लोहरदगा के चिकित्सीय दल का सराहनीय योगदान रहा।  लगभग 200 शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुरेश चंद्र पांडे ने कहा स्वस्थ शिशु से ही स्वस्थ परिवार एवं स्वास्थ्य विद्यालय की परिकल्पना की जा सकती है। सदर अस्पताल लोहरदगा के मेडिकल टीम को प्रधानाचार्य द्वारा उनके सराहनीय योगदान पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रदान किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्नेही स्नेह लता मिंज, डॉक्टर समित तिर्की, गीता बाखला, नम्रता मिंज, रूपा कश्यप , कमल रोशनी मिंज, आलोक मिंज , द्वारा शिशु स्वास्थ्य परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन उपस्थित रहे।

No comments