लोहरदगा : हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत पर जय श्री राम समिति के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो पर शोभा यात्रा निकाला गया। जय श्रीराम समिति के सदस्यों के साथ कई हिन्दूवादी संगठनों ने भी इसमें हिस्सा लिया। शोभा यात्रा ललित नारायण स्टेडियम से निकली, जो शहर के बरवा टोली चौक, मिशन चौक, महावीर चौक, अपर बाजार, शास्त्री चौक, थाना चौक, अमला टोली, सुभाष चौक, रेलवे साइडिंग, बाबा मठ, न्यू रोड होते हुए पुनः स्टेडियम परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। स्टेडियम से हिंदू हृदय सम्राट भैरव सिंह की अगुवाई में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया । इस बीच पूरा शहर भगवा रंग में रंगा रहा। जुलूस में हजारों की संख्या में शामिल रामभक्त भगवा झंडा थामे और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। जय श्री राम समिति द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा भारत माता की पूजन के साथ समाप्त हुआ। प्रशासन द्वारा जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। प्रमुख चौक चौराहों पर भगवा झंडा और स्वागत द्वार बनाए गए थे। हिंदू नव वर्ष को लेकर जिले में लोगों में खासा उत्साह था। सिर पर चुनरी बांधे युवा नजर आ रहे थे। जुलूस ललित नारायण स्टेडियम में पहुंचने के बाद सभी अतिथियों ने अपने- अपने विचार रखे। फिर भव्य भंडारा एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इसमें महिलाएं बड़े बच्चे जमकर झूमे। मौके पर मंच पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा, ऋषि नाथ साहदेव, भैरव सिंह, जय श्रीराम समिति के मुख्य संरक्षक रमेश उरांव, संरक्षक सुषमा सिंह, परमेश्वर साहू, राजीव रंजन, सुनील अग्रवाल, ओम महतो, दया शंकर सिंह, प्रदीप साहू, अनिल उरांव, शुभम साहू, रामकुमार साहू, सूरज ठाकुर, नगर अध्यक्ष दीपक साहू, महामंत्री सुशील पटनायक, दीपक पासवान केंद्रीय महावीर मंडल अध्यक्ष विपुल तमेड़ा, महामंत्री अंकित वर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक साहू, योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर सहित काफी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे।
नववर्ष पर जय श्रीराम समिति ने निकाली शोभा यात्रा, हज़ारों लोग हुए शामिल
नववर्ष पर जय श्रीराम समिति ने निकाली शोभा यात्रा, हज़ारों लोग हुए शामिल
Reviewed by M भारत 24 news live
on
April 09, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment