Subscribe Us

Breaking News

चितरी रामनवमी मेला को लेकर हुई आवश्यक बैठक, रविन्द्र सिंह चुने गए अध्यक्ष

 

लोहरदगा-सेन्हा :- चितरी महुआटोली साप्ताहिक बाजार स्थल में  रामनवमी मेला स्थल में पंचायत उपमुखिया साधनु लोहरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें आगामी रामनवमी मेले को लेकर नई कमिटी का गठन किया गया. साथ ही मेला स्थल में सभी प्रकार की विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में कई मुख्य बिंदुओं पर वार्तालाप किया गया बैठक में निर्णय लिया गया सभी अखाड़े से आने वाले टीमों को प्राइज का वितरण किया जाएगा साथ ही डॉडू स्कूल मैदान से लेकर बक्शीडीपा तक रोड के किनारे किनारे झंडे लगाए जाएंगे. मेला स्थल में लाईट व साउंड की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी साथ ही चना गुड़ का वितरण भी किया जाएगा. बैठक में पुरानी कमिटी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नई कमिटी के गठन किया गया जिसमें रविन्द्र कुमार सिंह को अध्यक्ष, प्रकाश साहू व रोहित उरांव को  उपाध्यक्ष, हीरा साहू सचिव व सकलदीप सिंह को सहसचिव, उदय सिंह कोषाध्यक्ष विकाश साहू को सहकोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही राजेंद्र साहू व राजकिशोर राम को मुख्य संरक्षक व संरक्षक में साधनु लोहरा, धीरज पाठक को बनाया गया. बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सबके हैं और हम सब भाग्यशाली हैं जो कि इस जन्म में मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर को बनते देखा. हमे भी प्रभु श्रीराम की जन्मोत्सव के दिन भव्य रूप से बाजे- गाजे के साथ मेले का आयोजन करनी चाहि. मौके पर धर्मदेव मुंडा, प्रमोद साहू, मुकेश लोहरा, धीरज कुमार पाठक, संतोष सिंह, बलसुन्दर महतो, राजू साहू, निखिल सिंह, सरोज सिंह, जयराम लोहरा, पंकज पाठक, बिपिन साहू, संजय लोहरा के अलावा सैकडों रामभक्ति उपस्थित थे।

No comments