लोहरदगा: डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण व लोहरदगा एसपी के नेतृत्व में सरकारी अमला लोहरदगा मंडल कारा का निरीक्षण किया। बंदियों के एक-एक सामान की जांच की गई। हालांकि इस दौरान जेल के अंदर किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं किया गया है। वही जेल में बंद विचाराधीन कैदी की स्थिति व व्यवस्था का हाल जाना। दोनों अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को जेल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। मंडल कारा के औचक निरीक्षण के क्रम में डीसी, एसपी ने जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए पूरी तरह से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जेल प्रशासन को किसी भी हालत में चूक नहीं होने की बात कही। जेल निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था, मंडल कारा से पेशी के लिए न्यायालय कैदियों को ले जाने और वापस लाने की व्यवस्था, जैमर, बैरक, बंदिया की संख्या, नक्सली बंदियों एवं साधारण बंदियों की स्थिति, जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था आदि का बिंदुवार जायजा लिया। इस दौरान बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जेल अधीक्षक से जानकारी ली गई। एसपी ने बताया कि यह निरीक्षण एक रूटीन निरीक्षण था। आगामी चुनाव को लेकर भी पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रही है। जेल में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं किया गया है। इधर, अहले सुबह पदाधिकारियों के जेल पहुंचने पर जेल कर्मियों और कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी, जेलर सुबोध कुमार, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रतेश मोहन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद
No comments
Post a Comment