लोहरदगा-सेन्हा: सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा में निर्मित अस्थायी चेक पोस्ट के समीप स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश पर दण्डाधिकारी की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर आर्दश अचार संहिता लागू होने पर लगातार वाहनों का जांच किया जा रहा है. वाहन जांच के दौरान राजनीति पार्टी का पोस्टर झंडा, अवैध हथियार के अलावे गांजा, ब्राउन शुगर, चरस, शराब सहित अन्य नशीला पदार्थ एवं पैसे का जांच किया गया. साथ ही वाहन जांच के दौरान वाहन में रखें बैग थैला सहित अन्य चीजों का भी बारीकी से जांच करते हुए तलाशी ली गई. सन्देहास्पद व्यक्तियों पर चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. जिससे अपराध पर अंकुश लगा रहे. साथ ही वाहन जांच के क्रम में अवैध बालू की और ट्रक में ओभर लोड बॉक्साइड परिवहन करने में भी कमी आई है. मौके पर दण्डाधिकारी के साथ एस आई अविनाश राम दल बल के साथ मौजूद थे.
No comments
Post a Comment