लोहरदगा / किस्को : जय श्रीराम समिति की बैठक किस्को प्रखंड के आरेया गांव में प्रखंड प्रभारी हरिओम प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में नववर्ष को लेकर भावी रणनीति बनाई गई. जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो ने कहा नववर्ष विक्रम संवत के उपलक्ष पर जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोग ललित नारायण स्टेडियम पहुंचेंगे एवं भव्य शोभा यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए पुन: ललित नारायण स्टेडियम में पहुंचेगी.इसके बाद भव्य भंडारा एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा l पूरा जिला भगवा मय हो इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. अध्यक्षता कर रहे हरिओम प्रजापति ने कहा नववर्ष के अवसर पर सनातन समाज की एकजुटता की झलक दिखती है. समिति के प्रयास से ही नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नववर्ष की धूम रहती है शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो ऐसा हम सब का प्रयास है l बैठक के पश्चात विशाल हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष जय श्रीराम के नारों से पूरा गांव गुंजयमान रहा l मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी, जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो पंचायत अध्यक्ष जीवन प्रजापति, शैलेंद्र प्रजापती, संतोष साहू, मनलखन साहू, नागेंद्र प्रजापति, दीपक साहू समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे l
No comments
Post a Comment