Subscribe Us

Breaking News

संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शुरू

 

लोहरदगा-भंडरा: प्रखंड के भौरों गांव में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गई. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 18 अप्रैल तक चलेगी. इस बीच में रोजाना अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. संध्या समय बनारस से आए विद्वानों के द्वारा धर्म कथा वाचन किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कलश यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया .कलश यात्रा का प्रारंभ मंदिर स्थल से शुरू होकर भोरो नदी तक गया नदी से जल पात्र में जल भरकर वापस कलश यात्रा मंदिर स्थल तक गया. कलश यात्रा का नेतृत्व आचार्य सतीश चंद्र शास्त्री, बृजकिशोर मिश्रा के द्वारा किया गया. कलश यात्रा में शामिल लोगों की जलपान एवं भंडारा का व्यवस्था मंदिर स्थल पर किया गया था. संध्या समय राम कथा का प्रवचन पिंटू महंत के द्वारा किया गया. मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बादल प्रजापति .उमेश प्रजापति ,प्रकाश द्वीप सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

No comments