लोहरदगा: लोहरदगा जिला के अंतर्गत पलाश (जेएसएलपीएस) द्वारा कुडू , किस्को एवं कैरो प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत संकुल / ग्राम संगठन / स्वयं सहायता समूह स्तर पर सखी मंडल की दीदियो के द्वारा स्वीप विशेष बैठक आयोजित करके स्वीप पर सपथ लिया गया , स्वीप पुस्तिका का वितरण किया गया , मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा लोगों को मतदान कैसे करना है प्रयोग होने वाली उस मतदान अंगुली को एकसाथ सामूहिक रूप से वृत्ताकार प्रदर्शित भी किया गया ताकि लोगों को वोट के प्रति जागरूकता बढ़े .
No comments
Post a Comment