लोहरदगा - कुड़ू: प्रखंड क्षेत्र के रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी संकुल के कराटे खिलाड़ियों ने एक बार फिर कराटे खेल में उम्दा प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित कर दिया है। सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एंड ईमा के सौजन्य से आयोजित बिशप स्कूल रांची में आयोजित 11वीं ईमा कप सिकोकाई कराटे चैंपियनशिप 2024 में जिंगी संकुल से रौशनी उरांव, अदनान अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी एवं मोहन टाना भगत (मध्य विद्यालय तान) कुल चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराटे खेल की काता विधा में चारों होनहार खिलाड़ियों ने हर राऊंड में अपने प्रतिद्वंदी को परास्त कर अंततः गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल कर ली। खिलाड़ियों के साथ गए संकुल प्रधान अलीरजा अंसारी ने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए सभी खिलाड़ियों सहित कोच देवंती कुमारी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में असीमित प्रतिभा होती है जो थोड़ी सी मेहनत कराने पर कमाल करने का दम रखती है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, कोच देवंती कुमारी सहित जीतने के लिए हमेशा हौसला बढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के समर्पण को दिया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लगातार मेहनत जारी रखने की बात कही है। कराटे इंटरनेशनल झारखंड एंड ईमा के टेक्नीकल डायरेक्टर सिहान सुनील किस्पोट्टा एवं टीम ने संकुल प्रधान अलीरजा अंसारी को कराटे खेल को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया। मौके पर कोच देवंती कुमारी,आईसीटी इंस्ट्रक्टर सादाब अंसारी, विनय कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment