Subscribe Us

Breaking News

ईख के खेत में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

 

लोहरदगा-भंडरा:  प्रखंड क्षेत्र में दो अलग अलग जगह पर आग लगने की घटना हो गई जिसमें दो किसानो को ईख की खेती जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. भंडरा प्रखंड के मसमानो गांव में किसान एता उरांव एवं रूपेश साहू के 6 एकड़ जमीन में लगी ईख की खेती में आग लग गई .आग लगने से दोनों किसानों को लाखों की संपत्ति जल गई. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है . इख के खेत में आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण सहयोग के लिए आए . ग्रामीणों की सहयोग से आग को बुझा लिया गया .अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई थी. परंतु अग्निशमन विभाग आने में लेट की। वंही भंडरा प्रखंड के आकाशी पंचायत अंतर्गत बगुला पतरा जंगल में आग लग गई. पतरा के बगल में स्थित स्काई पब्लिक स्कूल के कर्मचारियों के द्वारा अग्नि सामान को आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद अग्निशमन विभाग आकर आग पर काबू पाने की प्रयास की. कर्मियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीण मंजूर अंसारी एवं जंगल रक्षा दल के लोगों को बताया गया कि जंगल में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन से ज्यादा ग्रामीण के सहयोग से बुझाया जा सकता है.

No comments