लोहरदगा- भंडरा: भारतीय जनता पार्टी भंडरा मंडल में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित किया। मौके पर लोकसभा प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व विधायक सह मंत्री सधनु भगत, पूर्व विधानपार्षद प्रवीण सिंह, जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, पूर्व विधायक सह विधानसभा प्रभारी कमलेश उराँव, जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, ब्रजबिहारी प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह , बिदेश्वर उराँव उपस्थित रहे। बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए सभा की शुरुआत में ही कहा कि इस बार हमें इतना मतदान कमल छाप पर करना है कि लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय कराना है। मोदी जी ने गरीबों, किसानों, गांवों, पिछड़ों के लिए इतने कम समय में जितना काम किया है वह किसी दूसरे के नेतृत्व में नहीं हो पाया। कांग्रेस की सरकार ने कभी गांव, गरीब के लोगों की जरूरत को नहीं जाना . वहीं हमारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सड़क, बिजली स्वास्थ्य ,शिक्षा, गरीब ,आदिवासी जनजाति के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाओं को बनाया और उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया। इंडि एलाइंस सरकार झारखंड में जहां मोदी पूरे देश की समृद्धि एवं विकसित झारखंड बनाने की बात करते हैं वहीं पर इंडी गठबंधन के लोग झारखंड में केवल कोयला, पत्थर, बालू सहित जमीन को लूटने का कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि हेमंत सोरेन जेल में हैं। झारखंड की स्थापना की मांग आजादी के समय से रही थी और कांग्रेस आजादी के बाद लगातार शासन में रही परंतु उन्होंने झारखंडियों को सम्मान नहीं दिया उसके स्थान पर केवल खरीदने का काम किया जिसमें पहला जयपाल सिंह मुंडा , दूसरे शिबू सोरेन परंतु जब भाजपा की सरकार बनी अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने नेतृत्व में झारखंड का स्थापना किया और झारखंडियों को सम्मान दिया। कांग्रेस लंबे समय से सत्ता पर रही परन्तु आदिवासी गरीब क्षेत्र में कभी सड़क ,स्वास्थ्य, बिजली की व्यवस्था प्राथमिकता में नहीं रही वह केवल बड़े शहरों तक सिमटी हुई थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत सारे ऐसे कार्य हुए जो कि असंभव थे वह पूर्ण हुए उदाहरण के रूप में राम मंदिर बनाया, धारा 370,35A हटाया यदि हम देखें तो कांग्रेस एवं उसके साथी दल गण राम मंदिर को लेकर चिढ़ाते थे राम मंदिर कब बनेंगे तिथि नहीं बताएंगे परंतु अब राम मंदिर भी बन गई है और इसका मुख्य कारण एक सशक्त नेतृत्व जो मोदी जी के हाथों में है। विपक्ष आरोप लगा रही है कि हेमंत सोरेन को भाजपा ने फसाई है जबकि वह अपने कर्मों के कारण जेल के अंदर में है कौन ऐसा मुख्यमंत्री है जो की खदान अपने नाम किया हूं औद्योगिक अपने परिवार के नाम किया हो। तो दुनिया जानती है जैसी करनी वैसी भरनी। मैंने हेमंत सोरेन जी को सैकड़ो पत्र लिखे परंतु उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया उसके बाद बिचौलियों एवं दलालों को संरक्षण देते रहे आज यही कारण है कि वह खुद जेल अंदर हैं। पहले लोग ढिबरी एवं लालटेन की सहारा लेकर अपना पढ़ाई एवं रात्रि में घर को उजाला करते थे मिट्टी तेल के लिए संघर्ष करते थे परंतु आज लोग सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी बिजली उपलब्ध है। फिर भी कुछ लोग लालटेन लिए घूम रहे हैं। इसलिए आप सभी से विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं कि पुनः एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोहरदगा लोकसभा में भारी मतों से समीर उरांव जी को विजय बनाए मोदी जी को मजबूत करे। सधनु भगत ने कहा कि विपक्ष सी ए ए को लेकर केवल गुमराह कर रही है। उसे गलत परिभाषा गढ रही है जबकि हम सभी को डरने की जरूरत नहीं है डरने की जरूरत बांग्लादेशी घुसपैठियों को है. यह कांग्रेस को स्वीकार नहीं क्योंकि घुसपैठियों को कांग्रेस को निमंत्रित करती है और वोटबैंक के रूप में समझती है जबकि यह हमारी आर्थिक स्थिति सामाजिक स्थिति के लिए नुकसानदेह है. हम सभी इनसभी सढयंत्र से बचने के लिए 13 मई कमल में बटन दबाकर जवाब देगें। प्रवीण सिंह ने ने कहा कि हम सभी जब राजनीति शुरुआत की थी तो क्षेत्र के हालात बहुत ही पिछड़े हुए थे सड़क नहीं थी लोग पैदल घूमते थे परंतु आज जो भंडरा मुख्य पथ है, यह भी भाजपा कार्यालय में बनी है. केन्द्र की योजनाओं से लोग सशक्त हो रहे हैं। सुनीता सिंह ने कहा कि जो देश को टुकड़े टुकड़े क्षेत्र में बांट दिया जो देश को लूटा और केवल परिवार को बढ़ाने का कार्य वह इ.न्.डी.ए गठबंधन है वहीं हमारे भाजपा की सरकार दस वर्षों में जो कार्य हो उसकी देश नहीं विदेशों में भी चर्चा है। मौके पर मंडल अध्यक्ष विवेक सोनी, ईश्वरी मोहन शर्मा, राजकिशोर साहू, कैलाश साहू , लखन उरांव, सूरज दसोंधी, ओम गुप्ता, मीना देवी,पंकज साहू, आकाश यादव धनजंय तिवारी, मुन्ना चौहान, केदार प्रसाद, रामकुमार साहू, विशेश्वर महतो,गुलाम अंसारी, उमेश साहू, पदाधिकारी सहित अन्य हजारों लोग उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment