Subscribe Us

Breaking News

अवैध साल बोटा को पिकअप गाड़ी सहित जप्त किया गया

 


लोहरदगा - पेशरार: गुप्त सूत्रों से पता चला कि हेंदेहास वन क्षेत्र में पिकअप गाड़ी संख्या JH01EZ 1026 में साल बोटा लोड किया जा रहा है। तुरंत एक टीम गठित कर दल बताए हुए जगह पर पहुंची तो देखा तिरपाल से ढका एक पिकअप वैन रोड किनारे  खड़ी है। तिरपाल हटाने पर देखा की गाड़ी साल बोटा से भरा है। टीम को देखकर चालक और उनके सहयोगी गाड़ी छोड़कर भाग गए। सूत्रों के अनुसार गाड़ी को रातोरात रांची ले जाने का प्लान था। पकड़े गए बोटों का मूल्य लगभग 40000 है। गाड़ी को लकड़ी सहित जप्त कर क्षेत्रीय कार्यालय लोहरदगा लाया गया जहां उसपर आगे की करवाई होगी। टीम में मुख्य रूप से तुरियाडीह प्रभारी वनपाल गौतम राम, सुमीत लकड़ा, अनूप शाहदेव, रमेश भगत,मुकेश प्रजापति और 5 होमगार्ड के जवान थे।

No comments